हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विधानसभा क्षेत्र उचाना से एक पेट्रोल पंप मालिक का एलान
दिल्ली धरने पर जाने वाले सभी ट्रैक्टर में फ्री में डालेंगे तेल।
आज भी दर्जन के करीब ट्रैक्टरों में डीजल डालकर दिल्ली किया रवाना।
पेट्रोल पंप मालिक ने कहा मैं किसान का बेटा हु इसलिए अपना फर्ज अदा कर रहा हुं।
कहा जो भी दिल्ली धरने को मदद पहुंचाने जाएगा मैं उसके ट्रैक्टर में मुफ्त में तेल डालूंगा।
जींद के उचाना से ही कल खाप भी दिल्ली हो चुकी है रवाना।
अब खाप, ग्रामीण और सामाजिक संस्थाएं किसान आंदोलन को सहयोग करने के लिए आये आगे।