Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

कुरुक्षेत्र – अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 के गीता महाआरती कार्यक्रम का हुआ आगाज

ब्रहमसरोवर का कुरुक्षेत्र के इतिहास में एक धार्मिक और आध्यात्मिक जुड़ाव


City Life Haryana
कुरुक्षेत्र : विश्व प्रसिद्घ ब्रहमसरोवर के पावन तट पर गीता महाआरती से कुरुक्षेत्र की फिजा में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 की महक फैल गई। इस महाआरती से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 की सांध्यकालीन गीता आरती का भी आगाज हुआ। इस फिजा को शंखों व वाद्य यंत्रों से निकली धुनों ने जहां पूरे वातावरण में भक्तिरस भर दिया वहीं महोत्सव के शुरु होने की आहट भी दी है।

सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक सुभाष सुधा ने वीरवार को देर सायं ब्रहमसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग में महोत्सव के गीता महाआरती कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इससे पहले सांसद नायब सिंह सैनी
, विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, एसपी हिमांशु गर्ग, एडीसी महावीर सिंह, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, पूर्व केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, महामंत्री सुशील राणा, अनुप गिरी जी महाराज, राजेन्द्र परासर, सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव पर ब्रहमसरोवर की महाआरती और पूजा-अर्चना की तथा दीपशिखा प्रज्ज्वलित कर विधिवत रुप से कार्यक्रम का शुभारम्भ भी किया। इस महाआरती का गुणगान पंडित बलराम गौतम, पंडित सोमनाथ शर्मा, गोपाल कृष्ण गौतम, अनिल व रुद्र ने किया।

सांसद नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में हर वर्ष देश-विदेश से लाखों लोग आते है और बड़े स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों का आनंद लेते रहे है
, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस बार कार्यक्रमों को छोटे स्तर व आनलाईन तरीके से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ब्रहमसरोवर का कुरुक्षेत्र के इतिहास में एक धार्मिक और आध्यात्मिक जुड़ाव है। विभिन्न अवसरों पर इस तीर्थ के सरोवर में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और पुण्य की प्राप्ति होती है। इसलिए इस पवित्र सरोवर की महाआरती करके मन को एक सुखद अनुभूति का अहसास होता है।

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-
2020 का महाआरती के साथ आगाज हुआ है, कोरोना के कारण लोग इस पवित्र स्थल पर नहीं आए पाए, लेकिन आनलाईन प्रणाली से अभी भी लाखों लोग इस पवित्र स्थल से जुड़े है। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने मेहमानों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन सेवानिवृत डीआईपीआरओ देवराज सिरोहीवाल ने किया। इस कार्यक्रम के अंत में केडीबी की तरफ से सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, एसपी हिमांशु गर्ग, एडीसी महावीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर एसडीएम अखिल पिलानी, अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी वैशाली सिंह, केडीबी सीईओ अनुभव मेहता, सीईओ जिला परिषद अश्वनी मलिक, डीडीपीओ प्रताप सिंह, एनआईसी अधिकारी विनोद सिंगला आदि उपस्थित थे।

-महाआरती में खेलमंत्री संदीप सिंह आज करेंगे शिरकत

केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने कहा 25 दिसम्बर तक महोत्सव के दौरान महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान इस कार्यक्रम में विभिन्न वीआईपी शिरकत करेंगे, 18 दिसम्बर को होने वाले महाआरती कार्यक्रम में हरियाणा के खेलमंत्री संदीप सिंह मुख्यातिथि होंगे। इसके साथ-साथ इन कार्यक्रमों में अन्य वीवीआईपी, वीआईपी व गणमान्य लोग भी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाईडलाईंस की पालना करते हुए सामाजिक दूरियों व मास्क पहनने के नियमों की पालना करते हुए सीमित मात्रा में श्रद्घालुओं को इस महाआरती में शामिल किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads