सांध्यकालीन महाआरती में खेलमंत्री संदीप सिंह व उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने की शिरकत
City
Life Haryana। कुरुक्षेत्र : खेलमंत्री संदीप सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा
कि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र का एक पौराणिक और आध्यात्मिक इतिहास रहा है। इस धरा पर
जहां भगवान श्रीकृष्ण ने मोहग्रस्त अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया वहीं पवित्र
ग्रंथ गीता के श्लोंको ने मानवता को आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान किया है। इसके
साथ-साथ अनेक महान संतों के पैर इस धरा पर पड़े।
गुरु नानक देव महाराज सहित अन्य सिख गुरु भी इस धरा पर पहुंचे है। इसलिए इस धरा के स्मरण मात्र से ही मनुष्य को अपने पापों से मुक्ति मिलती है और पुण्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ-साथ ब्रहमसरोवर का भी कुरुक्षेत्र के इतिहास में एक धार्मिक और पौराणिक इतिहास है। विभिन्न अवसरों पर इस तीर्थ के सरोवर में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है।
केडीबी सीईओ अनुभव मेहता ने मेहमानों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन डा. अशोक शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम के अंत में केडीबी की तरफ से खेलमंत्री संदीप सिंह व स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसडीएम अखिल पिलानी, अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी वैशाली सिंह, केडीबी सीईओ अनुभव मेहता, सीईओ जिला परिषद अश्वनी मलिक, डीडीपीओ प्रताप सिंह, एनआईसी अधिकारी विनोद सिंगला, अक्षय नंदा, गुरप्रीत काम्बोज, प्रिंस काम्बोज, लवप्रीत खैरा, अमरजीत बब्बू आदि उपस्थित थे।