मेयर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मित्र से मांगे 30 हजार रुपये , मेयर ने एसपी को दी शिकायत
महापौर मदन चौहान द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि उन्हें पता चला है कि उनके नाम पर नकली फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके मित्रों से रुपये मांगे जा रहे है। उनके एक मित्र हन्नी ने शनिवार सुबह उन्हें बताया कि उसके फेसबुक अकाउंट पर उनके (मदन चौहान) नाम की नकली आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ उनकी फोटो वाली प्रोफाइल फोटो लगी हुई थी। उन्होंने रिक्वेस्ट स्वीकार की। इसके बाद फेक आईडी बनाने वाले ने उनसे मैसेज भेजकर बातचीत शुरू की। उसने मैसेज भेजकर पहले छोटी सी मदद की बात कहीं। इसके बाद शाम तक 30 हजार रुपये की मांग की। हमारी तरफ से ओके होने के बाद रुपये ट्रांसफर्र करने की बात कहीं तो उसने उन्हें गुगल पे नंबर भेजा। मामला संदिग्ध देख उसके दोस्त ने इस बारे में उनसे बातचीत की।
महापौर मदन चौहान ने बताया कि मामले का पता चलते ही पहले उन्होंने अपने स्तर पर जांच की। इसके बाद शिकायत पुलिस अधीक्षक कुलदीप गोयल को दी गई । पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साईबर सैल की मदद से जांच शुरू कर दी है। जिस नंबर पर रुपये ट्रांसफर के लिए बोला गया, जांच में वह नंबर दिल्ली में अजय यादव के नाम से मिला। जबकि गुगल अकाउंट राहुल खन्ना के नाम से बना हुआ है।