संविधान निर्माता की पुण्यतिथि पर रादौर में जगह जगह हुए कार्यक्रम
वहीं दलित एकता संगठन की ओर से रविदास मंदिर में भी उनकी पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्थापक ऋषिपाल रादौर व अध्यक्ष विपिन वाल्मिकी ने की। जबकि गांव रपड़ी में युवा कांगे्रसी नेता सोनू रपड़ी के नेतृत्व में ग्रामीणो ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। उधर भारतीय वाल्मिकी आदि धर्म समाज के रादौर अध्यक्ष विक्रम वाल्मिकी ने कुरूक्षेत्र में आयोजित किए गए पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाग लिया और वहां डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रण लिया।
इस अवसर पर पार्षद देवेन्द्र लक्की ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने जीवन भर दलितों, गरीबों, शोषित, किसान, मजदूरों व महिलाओं
के अधिकारों के लिए किया। इसलिए आज सर्वसमाज के लोग उनका सम्मान करते है। उनका
जीवन पूरे विश्व को संघर्ष करने की प्रेरणा देता है। हमें भी उनके जीवन से प्ररेणा
लेकर कार्य करना चाहिए। मौके पर जगतार सिंह, विक्की सिंगल, इंदर सिंह, गोविंदा वाल्मीकि, रमन वाल्मीकि, दिनेश जौहर, महेंद्र वाल्मिकी, मदन लाल, भगत, श्याम दास वाल्मीकि, अरुण सिंघल, बलदेव सिंह, रमेश, राजपाल इत्यादि
मौजूद थे।
वहीं ऋषिपाल नंबरदार व विपिन वाल्मिकी ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने समाज के लिए जो किया उसके फलस्वरूप आज दलित समाज के लोगो को
समाज में अपने अधिकार मिल रहे है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रण लेना
चाहिए। मौके पर भगत मदन दास, हरविंदर, विपिन सिंगल, सुदेश सिंगल, अजय सहोता, लालचंद, अमन सिंगल, राजू सिद्धार्थ, आकाश वाल्मिकी, गौतम वाल्मीकि , धर्मवीर इत्यादि
मौजूद थे। वहीं रपड़ी में आयोजित कार्यक्रम में सोनू रपड़ी ने कहा कि हमें बाबा
साहेब के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए और उनकी शिक्षाओ से प्ररेणा पाकर समाजहित में
कार्य करना चाहिए। उन्होंने संदेश दिया था कि अपने अधिकारो के लिए संघर्ष करो, शिक्षित बनो और
संगठित रहो।