5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का धुमधाम से हुआ समापन
शिविर में 5 राज्यों से पहुंचे शिक्षको को मुख्यातिथि ने प्रमाण पत्र वितरित किए। शिविर के अंतिम दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव आकाश शर्मा ने की। जबकि कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रशिक्षण आयुक्त धवल मोदी एवं राष्ट्रीय पैनल से पहुंचे आलाप शाह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्यातिथि अनिल प्रथम ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा बनने के बाद उन्हें ज्ञात हुआ है कि आज भी देश के युवा विभिन्न माध्यमो से देश सेवा करने के लिए तत्त्पर है। देशसेवा के प्रति युवाओ को जोश काबिलेतारिफ है। उन्होंने कहा कि स्काऊट एंड गाइड भी देशसेवा का एक सशक्त माध्यम है। इसके माध्यम से न केवल युवा पीढ़ी बल्कि स्कूलो में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र भी देशसेवा से जुडक़र कार्य कर सकते है। इससे उनमें देशसेवा की भावना भी बढ़ती है। युवा वर्ग में वह योग्यता व जोश होता है जो कि किसी भी देश को आगे बढ़ाने में और उसे विकास के मार्ग पर तेजी से अग्रसर करने में मदद करता है।
इसलिए युवाओ को इस प्रकार के कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
मौके पर राज्य सचिव पंजाब गुलशन कुमार, चेयरमैन नरेन्द्र सैनी, ओमकार, सुशील, आदित्य राठी
उत्तराखंड, अकुंश हिमाचल, स्टेट चेयरमैन संजय बसंल इत्यािद मौजूद थे।