डीएवी गल्र्स कॉलेज के रेड रिबन क्लब ने एक महीने तक चलाया एड्स जागरूकता अभियान
कॉलेज प्रिसिपल डॉ. आभा खेतरपाल व रेड रिबन क्लब कनवीनर डॉ. सीमा सेठी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान डॉ.अंजना ने रेड रिबन क्लब के सदस्यों को एड्स के प्रति जागरूक किया। उन्होंने एड्स के कारण व बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र से नवाजा गया।
- इस प्रका रहे परिणाम..
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की कुलविंदर कौर ने पहला, बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स प्रथम वर्ष की भावना ने दूसरा, बीए द्वितीय वर्ष की हरप्रीत कौर ने तीसरा स्थान अर्जित किया। जबकि फिरदौस को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। रंगोली प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की सोनिया ने पहला, बीएससी नॉन मेडिकल की काजल ने दूसरा तथा बीएससी फैशन डिजाइनिंग अंतिम वर्ष की जानवी ने तीसरा स्थान अर्जित किया, जबकि साक्षी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बीएससी मैथ ऑनर्स अंतिम वर्ष की आरजू ने सभी प्रश्नों के जवाब देकर प्रथम स्थान हासिल किया।
- नशे की लत ने बना दिया एड्स रोगी..
इंजेक्शन के
जरिए नशा करने की लत युवाओं को एड्स की दलदल में धकेल रही है। इस संदेश पर आधारित
शॉर्ट फिल्म डीएवी गल्न्र्स कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार की छात्राओं द्वारा
तैयार की गई है। दो मिनट 58
सेकिंड की इस फिल्म में युवाओ को डिप्रेशन, नशा करने व एड्स
जैसी भयानक बीमारी का शिकार होने के बारे में बताया गया है। इस फिल्म को बीए मॉस
कम्युनिकेशन द्वितीय वर्ष की छात्रा योगिता,
भावना,
शिवी राणा, पूर्वी चावला, कामाक्षी
दीक्षित, रिया छाबड़ा ने तैयार किया।