इंकलाब मंदिर में मनाया गया शहीद खुदीराम बोस का जन्मदिवस
रादौर : इकंलाब मंदिर गुमथला
राव में शहीद क्रांतिकारी खुदीराम बोस का जन्मदिवस धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर
पर हरियाणा एंटी करप्शन सोसायटी सदस्यो व इंकलाब मंदिर की टीम ने उनके चित्र पर
पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके पदचिह्नों पर चलकर देशहित में कार्य करने का
प्रण लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता वरयामसिंह ने की।
इस अवसर पर अधिवक्ता वरयाम सिंह ने कहा कि खुदीराम बोस सबसे
छोटी आयु में देश के लिए फांसी चढऩे वाले क्रांतिकारी थे। उन्होंने अंग्रेजों पर
पहली बार बम फेंका था। 3०अप्रैल 19०8 को खुदीराम ने प्रफुल्ला चाकी के साथ मिलकर
क्रांतिकारियों को कठोर दंड देने वाले अत्याचारी जज किंग्स्फोर्ड पर मुजफ्फरपुर
में बम फेंका। दुर्भाग्य से किंग्स्फोर्ड बच गया और दो अंग्रेज महिलाएं मारी गई।
बम फेंकने के बाद ये दोनों पूरी रात भागते रहे। अगली सुबह
प्रफुल्ला चाकी ने पुलिस से घिर जाने पर खुद को गोली मार ली और खुदीराम को पुलिस
ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उन्हें फांसी दे दी गई। तब से लेकर अब तक उनका नाम
देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरो में दर्ज है। मौके पर शेर सिंह मलिक, सर्वजीत सिंह, अवतार सिंह, पंकज, कुलवंत, गुरमेल सिंह, अमरजीत व प्रवीण
इत्यादि मौजूद थे।