अधिकारी शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाए बना रहे फैसले का दबाव
जिसको लेकर एक बार फिर से शिकायकर्ता ने
मुख्यमंत्री व खनन विभाग के उच्चाधिकारियो को मामले की शिकायत भेजी है। शिकायत में
कहा गया है कि ठेकेदार के रेत स्टॉक से उनकी साथ लगती भूमि न केवल बंजर होने की
स्थिति में पहुंच गई है बल्कि हर वर्ष उन्हें फसल में भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
जिस पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर उसकी समस्या का समाधान करवाया जाए।
गुमथला राव निवासी ललित प्रताप ने सीएम विंडो पर दी
शिकायत में कहा कि उसकी भूमि खनन घाट बी-17 के पास लगती है। उसके खेत के पास ही खनन
ठेकेदार ने रेत को ऊंचे ऊंचे टीले लगाकर स्टॉक किया हुआ है। जिससे वहां से रेत
उडकर उसकी फसल व बाग में जाता है। जिससे उसकी भूमि बंजर होनी शुरू हो गई है। खेत
में खड़ी फसल भी इस कारण खराब होती रहती है। इतना हीं नहीं स्टॉक से रेत ले जाने
वाले वाहन भी वहां किसानो के खेतो के रास्ते को खराब कर रहे है। अक्सर वाहन रास्ते
में खड़े रहते है जिससे किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खेती में हो रहे नुकसान से वह कर्जदार होता
जा रहा है। जब वह इसकी शिकायत ठेकेदार से करते है तो वह समस्या का समाधान करने की
बजाए उन्हें धमकियां देता है। उन्होंने मामले की शिकायत अगस्त माह में सीएम विंडो
पर की थी। उसके बाद अधिकारियों ने उस पर कार्रवाई तो नहीं की लेकिन उस पर ठेकेदार
के साथ समझौता करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। तब से लेकर अब तक अधिकारी ऐसा
ही कर रहे है। शिकायतकर्ता की मांग है कि उसकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द
करवाया जाए।