पंचकूला रुड़की नेशनल हाइवे टोल को किसानों ने करवाया टोल फ्री
City Life Haryana | यमुनानगर : कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग लेकर जहाँ पिछले एक महीने से किसान दिल्ली में डटे है । वही किसान संगठनों ने तीन दिन के लिए टोल फ्री करवाने का एलान किया था। जिसके चलते यमुनानगर में पंचकूला रुड़की नेशनल हाइवे गधोला मिल्क माजरा टोल प्लाजा को भी किसानों ने टोल फ्री करवाया।
किसान नेताओ ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार नही मानती तब तक किसानो का सँघर्ष जारी रहेगा। अभी केवल तीन दिन के लिए टोल फ्री करवाया गया है। यदि सरकार नही मानी तो 26 जनवरी को किसान दिल्ली लाल किले में तिरंगा और किसान यूनियन का झंडा फहराएंगे ।