खनन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
रादौर पुलिस को दी शिकायत में माईनिंग विभाग की ओर से नीरज कुमार ने बताया कि गत 26 अगस्त को सुबह करीब दस बजे माईनिंग अधिकारी लक्ष्य मेहता ने अपनी टीम के साथ रादौर के समीप वाहनो की जांच की थी।
इस दौरान जब रेत लादकर जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली चालक को जांच के लिए रोका गया और उससे जरूरी कागजात दिखाने को कहा गया तो वह आवश्यक कागजात नहीं दिखा पाया और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद विभाग ने ट्रैक्टर ट्राली को सीज करते हुए उस पर जुर्माना लगा दिया। लेकिन ट्रैक्टर चालक ने अभी तक जुर्माने की राशि अदा नहीं की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।