अंकित खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म एक्ट सहित कई अपराधिक मामले दर्ज
आरोपी को आज अदालत में पेश कर के 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। ताकि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा सके।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहतक जिले के कुलताना निवासी अंकित के रूप में हुई है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म एक्ट सहित कई अपराधिक मामलों में रोहतक, झज्जर और गुरुग्राम जिलों में कई मामले दर्ज हैं। एक मामले में जमानत मिलने के बाद अंकित फरार हो गया था। गुरुग्राम पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश थी। पुलिस महानिदेशक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया था।
प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कच्चा बाईपास लिजवाना रोड शादीपुर पर एक लड़का अवैध पिस्तौल लिए हुए है। जिस पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अंकित को काबू किया। तलाशी के दौरान अंकित के पास से अवैध हथियार बरामद हुआ।