डीएवी स्कूल को दी प्रथम रैंकिग
इस अवसर पर सीटीएल मंगलेश अवस्थी व नपा सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह ने बताया कि स्वच्छता रैंकिग में रादौर शहर एक अच्छे रैंक पर है। नपा के अधीन पडऩे वालो स्कूलो में सफाई व शौचालयो की क्या व्यवस्था है इसको लेकर आज रादौर के सभी स्कूलो का निरीक्षण किया गया। जिसमें रादौर के डीएवी पब्लिक स्कूल की व्यवस्था सबसे अधिक दरूस्त पाई गई। छात्र छात्राओ के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से शौचालयो की बेहतर व्यवस्था की गई थी। वहां की सफाई व्यवस्था भी सभी स्कूलो से बेस्ट थी।
जिसको लेकर स्कूल को प्रथम रैंकिग दी गई। उन्होनें कहा कि सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया है। जिसको लेकर नपा की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि उनका शहर हर बार स्वच्छता सर्वेक्षण में आगे रहे। इसके लिए शहर के अधीन आने वाले स्कूलो की व्यवस्था भी बेहतर रहना जरूरी है। उन्होंने स्कूल संचालको को भविष्य में इससे भी अच्छी व्यवस्था करने बारे भी जागरूक किया। मौके पर दरोगा जितेन्द्र कुमार व विपिन वाल्मिकी भी मौजूद रहे।