किसान को करीब 10 हजार रूपए का नुकसान
गांव माधुबांस निवासी मेनपाल ने बताया कि उसकी गांव लालछप्पर
में जमीन लगती है। जहां पर उसके खेत में एक टयूबवैल का कमरा बना हुआ है। 8 दिसंबर की सुबह जब
वह खेत में गया तो उसने देखा कि उसके टयूबवैल से बिजली की मोटर गायब है। उसने
आसपास इसकी तलाश की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। मोटर के चोरी होने से उसे
हजारो रूपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि
क्षेत्र में पहले भी कई किसानो के टयूवबैल पर इस प्रकार चोरी की वारदात हो चुकी है। जिससे किसानो को काफी नुकसान उठाना
पड़ता है।