Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

रेवाडी - मुख्यमंत्री के रेवाडी दौरे से नहीँ बदलने वाले भाजपा की हार के समीकरण

लोगों को बरगलाना भाजपा का पुराना पैतरा


City Life Haryana
रेवाडी : जनता का भाजपा में शायद विश्वास बनता अगर भाजपा एसवाईएल को लेकर नहीं बल्कि देश दुनियाँ को अन्न उपलब्ध करवाने वाले अन्नदाता के दर्द को समझकर उनके साथ उपवास पर बैठती लेकिन जनता ऒर किसानों को बरगलाना भाजपा का पुराना पैतरा है।


मुख्यमंत्री को चुनावी जनसभाओं में न जाकर प्रधानमंत्री से मिलकर तीनो काले कृषि कानूनों को रद्द करवाना चाहिए
, यह कहना है कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी शैलजा का जो शनिवार देर शाम नगरपरिषद की चेयरपर्सन पद की कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम यादव के समर्थन में रेवाडी मे एक जनसभा को सम्बोधित करने के बाद पत्रकारों से बात कर रही थी।


कुमारी शैलजा ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि रेवाडी से लगातार
6 बार कैप्टन अजय यादव विधायक बने ऒर सातवीं बार उनके सपुत्र चिरंजीवी राव ऒर अब यहां की जनता से अपील है कि वह कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम यादव को नगरपरिषद की चेयरपर्सन पद जिम्मेवारी भी सौंपे ताकि विधायक के साथ अच्छे तालमेल बनाकर रेवाडी को प्रगति के पथ पर अग्रसर होने का अवसर मिले।

उन्होंने कहा कि जजपा ने भाजपा के विरोध में अपने विधायक बनाये ऒर सत्ता सुख भुगतने के लिये भाजपा की गोद मे जाकर बैठ गए जबकि उन्हें अपना समर्थन वापिस लेकर किसानों के साथ खड़ा होना चाहिए।

वहीं दूसरी ओर पूर्वमंत्री कैप्टन अजय यादव ने भी कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम यादव का समर्थन किया और मुख्यमंत्री के रविवार को रेवाडी आगमन पर तंज कसते हुए उन्हें नसीहत दी कि वह पहले सर्दी में आंदोलन पर बैठे किसानों के दर्द को समझे और फिर चुनावी जनसभाओं के लिए रेवाडी आएं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads