भाजपा के साथ रहकर मैंने 5 साल गंवाए
पूर्व सिंचाई मंत्री जगदीश नेहरा के पुत्र एवं भाजपा नेता पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सिंह नेहरा ने भी भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा (Resign from BJP membership) दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन का हिस्सा बनेंगे और इस वजह से भाजपा छोड़ रहे हैं। पहले मैं एक किसान हूं उसके बाद नेता और किसानों के साथ वर्तमान में जो हो रहा है वह अच्छा नहीं हो रहा है।
-किसानों के समर्थन में मैं और मेरे साथी आंदोलन का हिस्सा भी बनेंगे।
-सुरेंद्र नेहरा ने कहा मैं पहले किसान हु बाद में राजनेता हु।
-सुरेंद्र नेहरा ने
कहा सरकार किसानों की मांगे माने।
-भाजपा के साथ रहकर
मैंने 5 साल गंवाए है : सुरेंद्र नेहरा
-बिजली मंत्री
रंजीत सिंह पर भी साधा निशाना।
-बिना नाम लिए
नेहरा बोले जिन्होंने किसानों के नाम पर चुनाव जीता अब वो किसानों के समर्थन में
नही आ रहे है।