11 साल बाद अपने घर पहुंची युवती - 2009 में किशोरी को जबरन कार में बिठा ले गया था बाबा
यमुनानगर में एक किशोरी का 11 साल पहले अपहरण हुआ था । अब 11 साल बाद युवती किसी तरह से बाबा के चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंची । युवती ने जब अपनी आपबीती सुनाई तो हर सुनने वाली की आंखे नम हो गई । इस दौरान युवती लगातार दुष्कर्म का शिकार होती रही और दो बच्चों की मां भी बनी। आरोप है कि युवती के साथ उस दौरान गांव के सरपंच ने भी छेड़छाड़ की । इतने साल बाद बेटी को देखकर परिवार के लोग भी हैरान रह गए। इस मामले में अब पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर यशपाल बाबा व सरपंच रमेश कुमार के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़, अपहरण व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया। थाना छप्पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सरस्वती नगर क्षेत्र से 24 अगस्त 2009 को 17 साल से भी कम उम्र की एक किशोरी लापता हो गई थी। तब परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना छप्पर में दर्ज कराई थी । परिजनों ने पुलिस को बताया था कि बेटी बाजार में गई थी, लेकिन इसके बाद वह घर पर नहीं लौटी। पुलिस ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चला।
अब दो दिन पहले युवती अचानक अपने घर पहुंच गई। बेटी को देखकर परिवार के लोग खुशी से फूले नहीं समाए, परंतु जब बेटी ने उन्हें खुद पर हुए अत्याचार के बारे में बताया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और सीधे उसे लेकर थाने पहुंच गए। युवती ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2009 में जब वह बाजार की तरफ गई थी तो यशपाल नाम का साधु उसे जबरन कार में बिठा कर ले गया। वह उसे उत्तर प्रदेश के बेहट की तरफ ले गया । उसे किसी अज्ञात जगह पर एक कमरे में रखा गया। वह उसे नशे की दवा देकर रखता था जिससे वह बेहोशी की हालत में रहती थी।युवती ने बताया कि इस दौरान यशपाल ने कई बार उससे दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई । उससे उसका एक बेटा हुआ। कुछ साल बाद उसका दूसरा बेटा भी हुआ। वह उसे धमकी देता था कि यदि उसने कहीं भागने की कोशिश की तो वह उसे जान से मार देगा।
यशपाल युवती को कुछ माह पहले साढौरा क्षेत्र के एक काली माता मंदिर में ले आया। वह मंदिर के पास ही एक कमरे में रहता था। यहां भी उससे दुष्कर्म करता रहा। जब कोई उससे पूछता तो वह उसे अपनी पत्नी बताता था। आरोप है कि इस दौरान गांव के सरपंच रमेश कुमार ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की। दो दिन पहले जब यशपाल किसी काम से बाहर गया हुआ था तो वह मौका पाकर वहां से भाग निकली। किसी तरह वाहनों में बैठकर अपने घर पहुंच गई और सारी बात से परिजनों को अवगत कराया। मामले की जांच कर रही एएसआई अमरदीप कौर का कहना है कि युवती एक दिन पहले ही थाने में आई थी। शिकायत देते ही पुलिस ने तुरंत यशपाल साधु व सरपंच रमेश कुमार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।