विद्यार्थी एनसीआरटी की किताबों से पढ़ाई करें
राहुल कुमार ने
कहा कि आज युवाओं में यूपीएससी व आईएएस परीक्षाओं को लेकर क्रेज बढ़ रहा है। यही
वजह है कि अब छोटे कस्बों व शहरों के विद्यार्थी भी इस परीक्षा का उत्तीर्ण कर देश
सेवा में सम्मलित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपीएससी व आईएएस परीक्षा का पास
करने के लिए निरंतर अभ्यास के साथ-साथ कठिन मेहनत की जरूरत होती है। जो विद्यार्थी
उपरोक्त परीक्षाओं में बैठना चाहते हैं,
वे एनसीआरटी की किताबों से पढ़ाई करें।
साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने नोट्स बनाते रहे। जो भी महत्वपूर्ण बात है, उसे अंडरलाइन अवश्य करें। ऐसा करने से उन्हें परीक्षा की तैयारी करने में मदद तो मिलेगी ही, साथ ही अंडरलाइन की गई चीजें ज्यादा समय तक याद रहेंगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी कभी भी शॉर्टकट के चक्कर में न पड़े, ऐसा करने से वे परीक्षा में पिछड़ सकते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यूपीएससी व आईएएस में आयोजित होने वाले प्री व मेंस एग्जाम की तैयारी साथ साथ करें। अक्सर देखा जाता है कि विद्यार्थी प्री का रिजल्ट आने के बाद मेंस की तैयारी शुरू करते हैं। जिस कारण उनका मेंस क्लीयर नहीं हो पाता। किसी भी प्रतियोगिक परीक्षा में पास होने के लिए करंट अफेयर्स की नॉलेज व बार-बार पुनरीक्षण की जरूरत है।
डॉ. रचना सोनी ने कहा कि वेबीनार का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को यूपीएससी व आईएएस परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करना रहा। साथ ही छात्राओं की जिज्ञासाओं का निवारण किया गया।