आरोपी पुलिसकर्मियों को पकड़ने के लिए विजिलेंस ने जाल भी बिछाया था
आप को बता दें कि गांधी नगर थाना प्रभारी अनिल राणा और हमीदा चौकी इंचार्ज शमशेर को विजिलेंस ने इन दोनो अधिकारी जांच से बहार से बहार रखा है। वही, पुलिस विभागीय कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने दोनो पुलिस अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया।
-पुलिसकर्मियों को पकड़ने के लिए विजिलेंस ने जाल भी बिछाया था, लेकिन सूचना लीक हो गई
विजिलेंस की टीम
ने महिला की शिकायत पर गांधी नगर थाना प्रभारी अनिल राणा, हमीदा चौकी इंचार्ज शमशेर व पुलिस कर्मी ब्रिजपाल पर रिश्वत
मांगने के आरोप में केस दर्ज किया है। हालांकि बताया ये भी जा रहा है कि विजिलेंस
टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल भी बिछाया था, लेकिन किसी तरह यह सूचना लीक हो गई।
- 10 दिसंबर
पुराना हमीदा निवासी वीना रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पुराना हमीदा में 15 साल से सरकारी राशन का डिपो है। 10 दिसंबर को गांधी नगर थाना में मनमोहन की शिकायत पर मारपीट का एक मामला दर्ज हुआ था। इसमें पुलिस ने पांच आरोपी बनाए थे। इन आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। उसे नहीं पता था कि इस मामले में उसके बेटे कर्ण का नाम है या नहीं। आरोप है कि कुछ समय से गांधी नगर थाना पुलिस के एएसआई उसके बेटे को इस केस में फसाने का दबाव दे रहा है।
-18 दिसंबर को एक
पुलिस कर्मी को उसके पास भेजा
जिसने उससे कहा
कि यदि वह अपने बेटे को इस केस से बचाना चाहती है तो उसे दो लाख रुपये देने होंगे।
रुपये नहीं देने पर उसके बेटे को ऐसे केस में फसाने की धमकी दी कि उसकी जमानत
हाईकोर्ट से भी नहीं होगी। उसने इतने रुपये देने में असमर्थता जताई तो पुलिस कर्मी
ने एसएचओ को फोन किया। जिसके बाद एक लाख रुपये देने की बात कहीं गई। लेकिन वह
आरोपियों को रुपये देना नहीं चाहती।
- महिला ने शिकायत
विजिलेंस को दी
महिला ने बताया कि
उसके पास आरोपियों से हुई बातचीत की रिकॉडिंग भी है। विजिलेंस की टीम ने महिला की
शिकायत पर गांधी नगर थाना प्रभारी अनिल राणा, हमीदा चौकी इंचार्ज शमशेर व पुलिस कर्मी ब्रिजपाल पर केस
दर्जकर लिया है। विजीलेंस पुलिस का कहना है कि तीनों पुलिस कर्मियों पर केस दर्जकर
लिया है। मामले की जांच कर रहे है।
वही, गांधी नगर थाना प्रभारी अनिल राणा ने बताया कि उन्होंने किसी महिला से रुपये नहीं मांगे। उन्हें गलत फंसाया जा रहा है। महिला के बेटे पर मारपीट का केस दर्ज है। वह मामले की निष्पक्ष जांच कर रहे है। वह खुद भी कर जांच के लिए तैयार है।