पुलिस अधीक्षक ने 24 घंटे में एक बार फिर पुलिस मैकमे में फेर बदल किया
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सीआईए टू (CIA 2) और स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट (SDU) दोनों यूनिट्स को एक कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने इस संदर्ब मे एक लेटर भी जारी किया है।
जसबीर सिंह को पुलिस स्टेशन छछरौली से हटा कर SHO गांधी नगर लगाया है।
आपको बता दे कि
पुलिस अधीक्षक ने सुबह एक लिस्ट जारी की थी जिसमे जिले में SHO की बदलियां की थी। अब पुलिस अधीक्षक की तरफ से
एक लिस्ट ओर जारी की गई है।