23 वर्षीय गुरपाल बाइक पर किसी काम से जा रहा था
जानकारी के अनुसार गांव शाहपुरा निवासी विनोद कुमार ने थाना छप्पर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव का ही 23 वर्षीय गुरपाल बाइक पर किसी काम से जा रहा था। जब वह गांव टोपरा खुर्द के नजदीक पहुंचा तो सामने से ट्रैक्टर ट्राली लेकर तेज गति से आ रहे गांव हड़तान निवासी प्रदीप कुमार ने गुरपाल की बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे गुरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित ट्रैक्टर ट्रॉली चालक प्रदीप कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।