दो शातिर चोर गिरफ्तार ,पहले भी 32 मामले चोरी के है दर्ज
City Life Haryana | यमुनानगर : पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए अपराध शाखा--2 की टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है इसके खिलाफ पहले भी 32 मामले चोरी के दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है। टीम ने उसके साथ एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया है।
इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक चोरी की फिराक में इंडस्ट्रीज एरिया में घूम रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मोहन वालिया एसआई उमेश, रमेश कुमार,, विपन संजीव की टीम का गठन किया गया ।टीम ने मौके पर जाकर दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान लक्ष्मी गार्डन निवासी रवि व अमरपुरी निवासी संजीव के नाम से हुई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी के मामले का खुलासा किया है। 6 दिसम्बर को दोनों युवकों ने मॉडल टाउन में एक सैलून की दुकान से शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए आरोपी संजीव उर्फ संजू के खिलाफ पहले भी 32 मामले चोरी के दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी हाल में ही जेल से जमानत पर आया है।