नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी
City Life Haryana | यमुनानगर : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। टीम से नशा तस्कर थरथर कांपते हैं। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों के साथ युवक को गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक जांच में भेज दिया।
7 ग्राम स्मेक हुई बरामद
सेल के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कपालमोचन नजदीक उधम सिंह चौक पर एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सुरेंद्र, एएसआई सुरेंदर, एएसआई जसवीर सिंह, मुख्या सिपाही अमित, पंकज, सुखविंदर सिंह की टीम का गठन किया गया । टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच प्रवीण कुमार को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 7 ग्राम स्मेक बरामद हुई। जिसकी पहचान स्वाबड़ी माजरी बिलासपुर निवासी तैयब पुत्र हनिफु के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह नशीले पदार्थ जाटोंवाला निवासी इमरान उर्फ मान्ना से लेकर आता है।अब टीम आरोपी इमरान की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दे रही है। इमरान लंबे समय से नशे की तस्करी कर रहा है।