रादौर-जठलाना मार्ग का शुरू हो चुका है निर्माण कार्य लेकिन बिजली के पोल नहीं हुए शिफ्ट
ऐसे में सडक़ निर्माण कार्य में धीमी गति से होगा जिससे लोगो की
परेशानियों में और अधिक इजाफा हो सकता है। लेकिन पहले से ही सुस्त चल रहे विभाग के
अधिकारी अभी भी इस कार्य को गंभीरता से लेते दिखाई नहीं दे रहे है। स्थानीय लोगो
की मांग है कि इस कार्य को जल्द से जल्द करवाया जाए ताकि जर्जर सडक़ मार्ग का
निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो और लोगो को इस मार्ग से गुजरने में आ रही परेशानियों
का अंत हो सके।
- यह है समस्या..
स्थानीय निवासी बलदेव सिंह, जयदेव, मोहित, ईशु, रवि, राकेश, ललित इत्यादि ने कहा कि लंबे अरसे के बाद विभाग
की ओर से जर्जर हो चुके जठलाना रादौर मार्ग के नवीनीकरण का कार्य शुरू करवाया गया
है। निर्माण कार्य के साथ साथ सडक़ के चौडीकरण की योजना भी है। ऐसे में पहले से ही
सडक़ किनारे दोनो ओर खड़े बिजली के पोल इस निर्माण कार्य में आड़े आ रहे है। पहले
भी यह पोल इस मार्ग पर दुर्घटनाओ का कारण बनते रहे है। अब जब सडक़ के चौड़ीकरण का
कार्य होना है तो अब समस्या और अधिक है।
इसलिए सडक़ निर्माण से पहले इन पोल को शिफ्ट किए जाने का कार्य
जरूरी है। लेकिन विभाग की ओर से सडक़ निर्माण कार्य शुरू करवाने से पहले पोल शिफ्ट
करने के कार्य को तवज्जो नहीं दी गई। जिस कारण पोल शिफ्ट करने के कार्य में देरी
हो रही है। हालांकि अधिकारी इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने का दावा तो कर
रहे है लेकिन बिजली निगम के अधिकारियों की माने तो अभी पीडब्लयूडी विभाग की ओर से
एस्टीमेट जमा नहीं हो पाया है। एस्टीमेट जमा होने के बाद ही कार्य शुरू हो पाएगा।
- बिजली निगम की ओर से
दिया गया है करीब डेढ करोड़ का अस्टीमेट..
बिजली निगम की ओर से रादौर जठलाना मार्ग पर सडक़ किनारे खड़े
बिजली के पोल शिफ्ट करने के कार्य को लेकर पीडब्लयूडी विभाग को करीब डेढ करोड़ का
अस्टीमेट दिया गया है। हालांकि अभी फाइल निगम के चीफ ऑफिस तक ही पहुंची है। वहां
से अप्रुव्ल मिलने के बाद पीडब्लयूडी विभाग को निगम की ओर से पैसे जमा करवाने बारे
कहा जाएगा। जिसके बाद विभाग जब निगम के पास पैसे जमा करवा देगा उसके बाद ही इस पर
आगामी कार्रवाई होगी। ऐसे में अभी इस कार्य में कुछ और हफ्तो का समय लग सकता है, जिससे कार्य में देरी होगी।
- शमशेर सिंह, एसडीओ बिजली निगम
रादौर..
निगम
की ओर से पोल शिफ्ट करने के कार्य को लेकर फाईल अप्रूवल के लिए भेजी गई है।
अप्रूवल मिलते ही पीडब्लयूडी विभाग को पैसे जमा करवाने बारे कहा जाएंगा। जिसके बाद
पोल शिफ्ट करने के कार्य को निगम की ओर से करवाने की प्रक्रिया चालू होगी। जिसके
बाद पोल व तारो को सडक़ से दूर हटाकर लगाया जाएगा।