नशीले पदार्थों के साथ एक युवक गिरफ्तार
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : नशीले पदार्थो की तस्करी को लेकर जिला पुलिस समय समय पर अभियान चलती रहती है , लेकिन आये दिन पुलिस खास तोर पर नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर काफी सजक दिखाई दे रही है। यमुनानगर में नशा तस्करी भी ज़ोरो पर है और ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी थाना प्रबंधक,चौकी इंचार्ज को नशीले पदार्थो की तस्करी परअंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं।
इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक् सेल की टीम ने नशीले पदार्थों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया ।इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सरोजनी कॉलोनी में एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राजकुमार, धर्मपाल, एएसआई सतनाम, अमित, अमरजीत, राजेंद्र की टीम का गठन किया गया।
टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को काबू किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट पशु चिकित्सक डॉ विजय चौधरी को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 600 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुआ। पूछताछ पर जिसकी पहचान कृष्णा कॉलोनी निवासी निशांत उर्फ नीशु पुत्र वरिंदर के नाम से हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना गांधीनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।
.png)



