खनन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस को दी शिकायत में माईनिंग विभाग की ओर से नीरज कुमार ने
बताया कि 18 सितंबर को रात्रि करीब 11 बजे माईनिंग अधिकारी लक्ष्य मेहता अपनी टीम के
साथ रादौर क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने रेत से लदे एक ट्रक
को रूकने का इशारा किया। ट्रक को रोकने पर उन्होंने ड्राईवर से जरूरी कागजात
दिखाने बारे कहा। लेकिन ट्रक चालक ऐसा नहीं कर पाया। जिस पर विभाग की ओर से ट्रक
चालक पर जुर्माना लगाया गया। लेकिन ट्रक चालक ने अभी तक विभाग के पास जुर्माने का राशि
अदा नहीं की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
.png)


