रादौरी स्थित राजकीय महाविद्यालय की घटना, शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
City
Life Haryana। रादौर : रादौरी स्थित
महात्मा ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय में पढऩे वाले तीन युवको पर 10-12 युवको ने लाठियों डंडो व तेजधार हथियारो से हमला
कर दिया। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। तीनो युवको को हमले में चोटे आई
है। लेकिन गनीमत से कोई गंभीर चोट युवको को नहीं लगी। हमला करने वाले एक युवक को
आसपास के लोगो ने मौके पर दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले
में शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रादौर पुलिस को दी शिकायत में मंसूरपुर निवासी अभिषेक ने बताया
कि गत शाम को वह कलेसरा रोड़ पर दौड़ लगाने के लिए गए हुए थे। इस दौरान रास्ते में
उनके गांव के ही तीन युवक उन्हें मिले। जिससे उनकी बहस हो गई। लेकिन उन्होंने
मामले को गंभीरता से नहीं लिया और वह अपने घर चले गए। सुबह जब वह कालेज में थे तो
उन्होने 8-10 अन्य युवको के साथ
मिलकर लाठियों, डंडो व तेजधार हथियारो से उन पर हमला बोल दिया। जिसमें उसके भाई
अभिलाष व रितिक को टांग, बाजू व अंगुली पर चोटे आई। कालेज में मौजूद अन्य
युवको ने उन्हें बचाया और एक युवक को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना रादौर प्रभारी गुरदेव सिंह ने बताया कि मामूली कहासुनी के
बाद कुछ युवको ने कालेज में तीन युवको पर हमला किया है। जिसमें आरोपी एक युवक को
पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिससे पुलिस पुछताछ कर रही है। शिकायत के आधार पर
पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई करेगी।