जिले में सभी पोल्ट्री फार्म पर रखी जा रही है पैनी नज़र
साथ लगते राज्य हिमाचल प्रदेश सहित देश के कई इलाकों में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है । प्रदेश के पंचकूला इलाके में हजारों मुर्गे मुर्गियों के संदिग्ध परिस्थितियों में मरने से जिला यमुनानगर का पशुपालन विभाग भी सचेत हो गया है। स्थिति पर नजर रखने के लिए विभाग ने 18 टीमें गठित की हैं, वहीं पोल्ट्री का कारोबार करने वालों को भी सचेत किया गया है ।
यमुनानगर में पोल्ट्री फार्म व हथिनी कुंड बैराज, दादूपूर हेड आदि जगहों पर जहां विदेशी परिंदे आजकल आए हुए हैं, वहां पर भी विभाग द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है । जानकारी के अनुसार पशुपालन विभाग के मुख्यालय से जिला पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
जिले में 187 पोल्ट्री फार्म है जिन पर विभाग अपनी नजर बनाए हुए है
यमुनानगर के पशुपालन विभाग के एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जो बर्ड फ्लू चला हुआ है उसको देखते हुए जिला यमुनानगर में 18 टीमों का गठन किया हुआ है और सभी को एडवाइजरी जारी कर दी गई है। किसी भी पोल्ट्री फॉर्म में या अन्य जगहों पर असाधारण मृत्यु का पता चलता है चाहे वह माइग्रेटरी बर्ड्स या फिर किसी भी पोल्ट्री फार्म में ऐसा महसूस होता है तो हमें सूचित करें । ताकि हम आगे की कार्रवाई कर सकें। इसके अलावा हथिनी कुंड बैराज, दादूपूर हेड पर माइग्रेटरी बर्ड्स पाए जाते हैं हमने वहां भी डॉक्टर्स की टीम को लगा दिया है यदि वहां भी कोई मृत्यु पाई जाती है तो तुरंत उसकी सेंपलिंग करवाई जाए और डिपार्टमेंट को सूचित किया जाए।
पशुपालन विभाग के एसडीओ सुरिंदर ने बताया कि अभी तक कोई भी मृत्यु किसी भी पोल्ट्री फॉर्म में नहीं हुई है तो इसको लेकर ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है। लेकिन एहतियात के तौर पर सावधानी बरतने की जरूरत है । उन्होंने बताया कि जिले में 187 पोल्ट्री फॉर्म से जिसमे 18 लाख 57 हज़ार 400 पोल्ट्री बर्डस है । हमने जिले में जितने भी पशुपालन विभाग से संबंधित हॉस्पिटल्स हैं उनको अलर्ट कर दिया है ।