बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर लूट
मिली जानकारी के
अनुसार, पत्थर घटी निवासी सौरभ गंज
बाजार में खल बिनौला के थोक व्यापारी हैं। बुधवार दोपहर वे तीन लाख रुपये की नगदी HDFC
बैंक में जमा कराने जा रहे थे। रास्ते में गोल
चक्कर के पास पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात
युवकों ने उनकी स्कूटी को टक्कर
मारी, टक्कर लगने से सौरभ गिर गए, इस बीच एक युवक ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी, दूसरे
युवक ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया।
वे संभल पाते इससे पहले ही
दोनों युवक व्यापारी के हाथों से रुपयों से भरा थैला छीन लिया और स्कूटी छीनकर फरार हो गए।
राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सौरभ को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई। लूट का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है, मगर अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।