अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार
City Life Haryana |यमुनानगर : जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही कर दी।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव मंडोली के नजदीक एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा है। जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम का गठन कर उक्त स्थान पर जाकर वहां संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान सहारनपुर निवासी प्रवीन के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।