सड़क सुरक्षा अभियान को ठेंगा दिखाती यह ट्रैफिक लाइट
City Life Haryana | यमुनानगर : एक तरफ हरियाणा पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चला रही है और लोगों को ट्रैफिक नियम पालन करने अपील कर रही है। ऐसे में यमुनानगर बस स्टैंड चौक की तस्वीर वाहन चालको को दुविधा में डाल रही है और सड़क दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है । बस स्टैंड चौक पर लगी ट्रैफिक लाइट को ध्यान से देखे । एक ही ट्रैफिक लाइट दो अलग अलग सिग्नल , एक तरफ हरी लाइट तो दूसरी तरफ लाल लाइट ।
ऐसे में यह ट्रैफिक लाइट हादसों को न्योता दे रही है ओर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान को ठेंगा दिखा रही है ।
यह फोटो शुक्रवार सुबह 12 बजे की है । ऐसे में कई सवाल खड़े होते है ।
* पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा अभियान कैसे सफल हो पायेगा ।
* अगर ऐसे में कोई हादसे का शिकार होता है तो उसका ज़िम्मेदार कौन होगा ।
* क्या चोंक पर खड़े ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को भी यह दिखाई नही दे रहा ।
एक तरफ तो ट्रैफिक पुलिस लोगो को गुलाब का फूल दे कर जागरूक कर रही है ओर दूसरी तरफ यह तस्वीर अपने आप मे बहुत कुछ कहती है ।
.png)



