6 कंपनियों से सरकार ने बड़े समझौते किए
इसके अलावा, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लि. (एचडीडीसीएफ) द्वारा तैयार किए गए हल्दी दूध की शुरूआत, वीटा फ्रेंचाइजी पॉलिसी की लांचिंग और हैफेड के बाजरा व ज्वार बिस्कुट, नमकीन व मटठी को भी लांच किया गया।
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने आज यहां हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लि. (एचडीडीसीएफ) द्वारा तैयार किए गए हल्दी दूध का शुभारंभ और वीटा फ्रेंचाइजी पॉलिसी की लांचिंग की तथा उनकी उपस्थिति में इन समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान भी किया गया। इस मौके पर हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, एचडीडीसीएफ के प्रबंध निदेशक ए. श्रीनिवास, हैफेड के प्रबंध निदेशक डी.के. बेहरा भी उपस्थित थे।
.png)



