12 केन्द्रो पर लगाई गयी कोरोना वैक्सीन
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये कोविड-19 वैक्सीनेशन राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जा रही है तथा आज सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने जिले के 3 केन्द्रों (सी.एच.सी. सरस्वती नगर, पी.एच.सी. अरनौली तथा डी.ए.वी. डैन्टल कॉलेज) का दौरा भी किया तथा वैक्सीनेशन का जायजा लिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन के साथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजय विवेक भी उपस्थित रहे।
सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुये बताया कि पहले चरण के लिये जिला यमुनानगर के 7062 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना था, जिनमें से 2426 का टीकाकरण किया जा चूका है तथा आज जिले में 744 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। जिनमें मुकन्द लाल जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर में 80, उप-जिला नागरिक अस्पताल जगाधरी में 68, सी.एच.सी. छछरौली में 19, सरस्वती नगर में 15, सढौरा में 30 व पी.एच.सी. अरनौली में 73, कलानौर में 51, बुडीया में 50, साबापुर में 95, राजन अस्पताल में 56, डी.ए.वी. डेन्टल कॉलेज में 180 व गाबा अस्पताल में 27 लागों का कोविड-19 का टीकाकरण किया गया।
डॉ. दहिया ने जानकारी देते हुये बताया कि कोविड-19 के टीकाकरण के दौरान प्रत्येक लाभार्थी का दो बार टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि पहला टीका लगने के 28 दिनों बाद दूसरा टीका लगाया जायेगा तथा दोनों टीके लगने के 14 दिनों बाद लाभार्थी के शरीर में कोरोना के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बनेगी। अतः उन्होने सभी को सलाह दी है कि इस समय सीमा के दौरान तथा इसके पश्चात भी प्रशास्न व स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई सभी स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करें जैसे मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी बनाये रखना, समय-समय पर हाथ धोते रहना। डॉ. दहिया ने सभी को स्वास्थ्य सलाह दी है कि कोविड-19 वैक्सीन लगने उपरान्त स्वास्थ्य नियमों की पालना ना छोडें क्योंकि स्वास्थ्य नियमों की पालना से आप स्वय् को अपने परिवार को व समाज को इस महामारी से बचा सकते हैं।
.png)




