हरियाणा डेक्स - मुख्यमन्त्री ने ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ हरियाणा’ की समिति को पांच लाख दस हजार रुपए का चैक भेंट किया
city life haryanaJanuary 31, 2021
0
मुख्यमंत्री को
श्री जन्मभूमि मंदिर के प्रारूप का चित्र भी भेंट किया
City
Life Haryana।हरियाणा डेक्स : मुख्यमन्त्री मनोहर लाल ने आज ‘श्री राम जन्मभूमि
तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण अभियान, हरियाणा’ की समिति को पांच लाख दस हजार रुपए का चैक भेंट किया।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन
के अलावा हरियाणा प्रान्त के संघ चालक पवनजिंदल, अभियान के प्रांत प्रमुख राकेश त्यागी, प्रान्त सह संयोजक
प्रेम शंकर, प्रान्त प्रचार-प्रसार प्रमुख मंजुल पालीवाल, समिति के सदस्य रमेश
गुप्ता, ऋषिपाल शास्त्री, विभाग संघ चालक रमाकांत भारद्वाज भी उपस्थित थे। उन्होंने
मुख्यमंत्री को श्री जन्मभूमि मंदिर के प्रारूप का चित्र भी भेंट किया।