प्राचार्य ने प्रकृति बचाने का दिया संदेश
इस अवसर पर स्वयं सेवको ने कोविड़ के नियमो का ध्यान रखते हएु
सामाजिक दूरी भी बनाए रखी और अन्य नियमो का भी पालन किया। प्रकृति बचाओ विषय पर एक
लैक्चर का आयोजन भी किया गया। जिसमें छात्रो के साथ साथ अध्यापको ने भी अपने विचार
रखे।
इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य राजेन्द्र रंगा ने उक्त विषय पर छात्रो को जानकारी दी और कहा कि प्रकृति ने हमें साफ सुथरा वातावरण दिया था लेकिन हमने अपनी जरूरतो के लिए इसे दूषित करना शुरू कर दिया। आज स्थिति यह हो गई है कि न तो हमें साफ हवा मिल पा रही है न ही साफ पानी और वातावरण भी हमारे लिए साफ नहीं रहा है। हर तरह का प्रदूषण हमारे चारो ओर फैल चुका है।
यातायात के साधन भी इतने
अधिक बढ़ गए है कि इससे भी वायु व ध्वनि प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। हमें इससे
बचने के लिए सावधानी बरती होगी। स्वच्छता अभियान इसमें सबसे अधिक कारगार साबित हो
सकता है। इसलिए इस प्रकार चलाया जाने वाले स्वच्छता अभियान में हमें बढ़चढ़ कर भाग
लेना चाहिए और अन्य लोगो को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। मौके पर स्कूल के
स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।
.png)


