मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत, शिकायतकर्ता बोला अधिकारियों की रिकॉर्डिंग भी है मौजूद
गांव बकाना निवासी शिकायतकर्ता हरपाल सिंह ने बताया कि
बकाना-पलाका सडक़ मार्ग पर गांव की पंचायती भूमि है। करीब 10 मरले भूमि पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा
किया गया है। जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री से की थी। शिकायत पर कार्रवाई के
लिए जब वह अधिकारियों के पास पहुंची तो अधिकारी अपनी जिमेंवारी निभाने की बजाए
कब्जाधारी से मिलीभगत कर उस पर समझौते के लिए दबाव बना रहे है। वह कई बार
अधिकारियों से इस कब्जे को हटवाने की मांग कर चुका है लेकिन अधिकारी ऐसा नहीं कर
रहे है।
अधिकारियों के साथ बातचीत की ऑडियों रिकॉर्डिंग भी उसके पास
उपलब्ध है। जिससे यह बात साबित भी हो रही है। अगर जल्द ही उसकी शिकायत पर कोई
कार्रवाई नहीं हुई तो वह उसे उच्चाधिकारियों के पास भी पेश करेगा। शिकायतकर्ता की
मांग है कि उसकी शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।