Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

कुरुक्षेत्र - कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी एचटेट की परीक्षाएं : बराड़

परीक्षाओं को लेकर 12 डयूटी मैजिस्ट्रेट किए गए है नियुक्त


City Life Haryana
  कुरुक्षेत्र :  कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी एचटेट की परीक्षाएं, परीक्षा केन्द्रों के आसपास नहीं होगी भीड़ एकत्रित, ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को दिए आदेश, उपायुक्त ने एचटेट परीक्षा को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों की ली बैठक, शिक्षक पात्रता की परीक्षाओं को लेकर लागू रहेगी धारा 144, परीक्षाओं को लेकर नियुक्त किए 12 डयूटी मैजिस्ट्रेट, 2 अधिकारियों को रखा रिजर्व, 12 परीक्षा केन्द्रों में होगी परीक्षा, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में 310 विद्यार्थी देंगे परीक्षा, डीआरओ को बनाया नोडल अधिकारी।

- परीक्षाओं को लेकर 12 डयूटी मैजिस्ट्रेट किए गए है नियुक्त

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि 2 3 जनवरी के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है, जिनमें एक्सईन पीडब्लयूडी (बीएंडआर)-2 कुरुक्षेत्र, डीडब्लयूओ कुरुक्षेत्र, नायब तहसीलदार शाहबाद, डीसीडब्लयूओ कुरुक्षेत्र, बीडीपीओ पिपली, रैडक्रास सचिव कुरुक्षेत्र, एसडीओ पब्लिक हेल्थ कुरुक्षेत्र, डीटीपी कुरुक्षेत्र, आईसीडीपी कुरुक्षेत्र के उपनिदेशक, क्वालिटी कंट्रोल निरीक्षक कुरुक्षेत्र, बीडीपीओ बाबैन, तहसीलदार लाडवा को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ 2 अधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है, जिसमें तहसीलदार शाहबाद व तहसीलदार लाडवा शामिल है।

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा एचटेट का आयोजन 2 3 जनवरी 2021 को कुरुक्षेत्र जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया जाएगा। इन परीक्षाओं को सुचारु रुप से सम्पन्न करवाने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। किसी भी परीक्षा केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी। इतना ही नहीं परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परीधि में धारा 144 लगाने के आदेश भी जारी कर दिए गए है। इस दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी पूर्णत: पाबंदी रहेगी।

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ शुक्रवार को देर सायं लघु सचिवालय उपायुक्त कार्यालय में शिक्षक पात्रता परीक्षा एचटेट के आयोजन को लेकर सम्बन्धित डयूटी मैजिस्ट्रेट, केन्द्र अधीक्षक, वितरण अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि एचटेट लेवल-1 पीजीटी लैक्चरार की परीक्षा 2 जनवरी 2021 को सायं के सत्र में 3 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जाएगी। इस प्रकार एचटेट लेवल-2 टीजीटी टीचर की परीक्षा 3 जनवरी 2021 को सुबह 10 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक व एचटेट लेवल-3 प्राईमरी टीचर की परीक्षा सायं के सत्र में 3 बजे से लेकर 5 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के लिए 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में 310 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल रहित सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा से सम्बन्धित अब किसी भी अधिकारी की डयूटी से छूट नहीं मिलेगी। परीक्षा को लेकर धारा 144 लगा दी गई है तथा डीआरओ डा. चांदी राम चौधरी को नोडल अधिकारी व 12 डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए है तथा 2 अधिकारियों की रिजर्व रखा गया है। उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षाओं के दौरान ट्रेफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई जाए। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर महिला पुलिस कर्मी की भी डयूटी लगाई जाए।

उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर की परीधि में किसी भी प्रकार का हथियार, मोबाईल फोन, वाई-फाई यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं परीक्षा केन्द्रों के आसपास फोटो स्टेट की मशीने भी बंद रखी जाएंगी। परीक्षा के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी पूर्णत: पाबंदी रहेगी ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाया जा सके। इन आदेशों की अवहेलना करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर एसडीएम अखिल पिलानी, नगराधीश प्रीतपाल सिंह, डीएसपी, डीआरओ डा. चांदी राम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads