डॉ. अनु कामरा अतरेजा ने प्रिंसिपल पद का कार्यभार संभाला
City Life Haryana | यमुनानगर : संतपुरा स्थित गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ. अनु कामरा अतरेजा ने प्रिंसिपल के रूप में कार्यभार संभाला। प्रबंधकीय समिति के प्रेजिडेंट महंत कर्मजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी मनोरंजन सिंह साहनी और कॉलेज निदेशक डॉ. वरिन्द्र गांधी ने उन्हें सरोपा डालकर सम्मानित करते हुए पद की जिम्मेदारी सौंपी।
इस अवसर पर संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल अंजू वालिया, गुरू नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रिंसिपल सर्वजीत कौर, डॉ. रंजना मलिक, डॉ. अमिता शर्मा, डॉ. नीना गोयल, डॉ. आरती सिंह, डॉ. सुखविन्द्र कौर, डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, डॉ. अमिता रेड्डू, डॉ. गीतू खन्ना, डॉ. अंजू मित्तल ने उनका सौहार्दपूर्ण स्वागत किया। कॉलेज के शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ के सभी सदस्यों ने इस प्रतिष्ठित संस्थान के प्रिंसिपल बनने पर उन्हें बधाई दी।