बंद रहेगी बिजली सप्लाई
City Life Haryana | यमुनानगर : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम परिचालन परिमंडल के अधीक्षण अभियंता योगराज ने बताया कि 66 केवी सब स्टेशन गोविंदपुरी से चलने वाले 11 के वी लालद्वारा अर्बन,11 केवी स्वस्तिका, प्रोफेसर कॉलोनी अर्बन की विद्युत सप्लाई 6 जनवरी 2021 सुबह 10 बजे से सुबह 11 बजे तक व 11 केवी ईएसआई अर्बन, 11 केवी जस्सको, 11 केवी शिवपुरी अर्बन, 11 केवी मॉडल टाऊन अबर्न की विद्युत सप्लाई 6 जनवरी 2021 सुबह 11 बजे से 12 बजे तक मुरम्मत के कारण बंद रहेगी।