Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

नेशनल डेक्स - करोना महामारी के बीच वर्ल्ड फ्लू की दस्तक, रहस्यमय तरीके से दम तोड़ने लगी मुर्गियां

हरियाणा के विभिन्न इलाकों में सैंकड़ों मुर्गी फार्म


City Life Haryana
नेशनल डेक्स :
अभी कोरोना महामारी से देश ठीक से संभला भी नहीं है की एक और नई मुसीबत की सुगबुगाहट सरकार और लोगों को डराने लगी है। जी हां हम जिक्र कर रहे हैं राजस्थान हिमाचल प्रदेश मध्य प्रदेश केरल के बाद अब हरियाणा पंचकूला के बरवाला इलाके में रहस्यमय तरीके से दम तोड़ने वाली मुर्गियों का। अचानक से मरने वाली मुर्गियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि इसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हरियाणा के विभिन्न इलाकों में सैंकड़ों मुर्गी फार्म है जहा लाखो मुर्गिया है। पूरे हरियाणा प्रदेश में बर्ड फ्लू की अफवाह फैलती जा रही है जिसके चलते पहले लॉक डाउन की मार झेल चुके मुर्गी पालन उद्योग से जुड़े लोगों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

- मरने वाली मुर्गियों के साथ-साथ दूसरी बीमार मुर्गियों के सैंपल भी टेस्ट के लिए भेजे जा रहे हैं

हालांकि पंचकूला पशुपालन विभाग द्वारा इन मुर्गियों के सैंपलों को एकत्रित कर उन्हें जालंधर और भोपाल स्थित लैब में भेजा जा रहा है। इन सैंपलों की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकती है कि मुर्गियों की मौत के पीछे बर्ड फ्लू जैसा घातक वायरस जिम्मेदार है या फिर कुछ और..?

- अंडा मार्किट पर पड़ रहा है बर्ड फ्लू की अफवाह का असर

फिलहाल इस दौरान अफवाहों का दौर भी शुरू हो चुका है। और इसका असर अंडे की डिमांड और कीमत पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। लोग अंडे का सेवन करना कम कर रहे हैं जिसके चलते डिमांड के साथ-साथ इनके दाम भी घट रहे हैं।

- लॉक डाउन की मार झेल चुके मुर्गी व्यवसाय से जुड़े किसानों की चिंताएं बढ़ी, सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर

मुर्गी व्यापारी  राजीव आनंद ने बताया कि पूरे हरियाणा प्रदेश में बर्ड फ्लू की अफवाह फैलती जा रही है, जिसके चलते पहले लॉक डाउन की मार झेल चुके मुर्गी पालन उद्योग से जुड़े लोगों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। फार्मरों का कहना है कि वह डॉक्टरों से दिशानिर्देश लेकर हर तरीके से एहतियात बरत रहे हैं। और उन्होंने पहले की अपेक्षा सैनिटाइजिंग और स्प्रे भी बढ़ा दिया है। हालांकि मुर्गी पालन उद्योग से जुड़े लोगों का यह भी कहना है कि सर्दी से भी मुर्गियों की मौत हो सकती है। लेकिन असली हकीकत टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी। कुछ फार्मरों का कहना है कि अफवाहों का असर उनके व्यवसाय पर बहुत पड़ रहा है।

- क्या कहते हैं पशुपालन विभाग के विशेषज्ञ

पशुपालन विभाग के विशेषज्ञ व डॉ टीपी सिंह का कहना है कि देश के कई इलाकों में बर्ड फ्लू के बारे में जानकारी सामने आई है। उन्होंने कहा कि इनमें से ज्यादातर इलाकों में माइग्रेट बर्ड फ्लू की बातें सामने आई है। हिमाचल में बाहरी देशों से पक्षी आते हैं जहां इस तरह की बातें सामने आई हैं। वही राजस्थान में कौवो के मारे जाने की सूचना है ।इसी तरह केरल व मध्यप्रदेश में भी सूचनाएं मिली हैं। उन्होंने कहा कि बरवाला में 70 से 80% मुर्गियों के मरने की सूचनाएं मिली हैं ।इनके सैंपल लिए गए हैं, जो सोनीपत  और भोपाल में लैब में भेजे गए हैं। वहां की रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि इनमें कौन सा वायरस था। फिलहाल अभी की जानकारी के मुताबिक इनमें रानीखेत बीमारी के लक्षण मिले हैं। और उसी के हिसाब से मुर्गी फार्मर को दवाइयां वा हिदायतें जारी की गई हैं।

इससे पहले कई राज्यों में अचानक पक्षियों की मौत से हड़कंप मचा था कई राज्यों में अलर्ट भी जारी किया गया है, क्योंकि पूरे देश फिलहाल अब भी करोना महामारी से जूझ रहा है। और वैक्सीन आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन अब बर्ड फ्लू नाम की नई मुसीबत पैर पसार रही है।

  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads