डाॅ वरिन्द्र गांधी ने मेनेजमेंट कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर जताया आभार
City Life Haryana | यमुनानगर : संतपुरा स्थित गुरू नानक गल्र्स काॅलेज में लेाहड़ी और मकरसक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत काॅलेज परिसर में दो दिन पहले रखे गुरूग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ का भोग डाल कर की गई।
इस अवसर पर पिछले वर्ष काॅलेज से रिटायर्ड हुए स्टाॅफ सदस्यों के लिए फेयरवेल पार्टी का भी आयोजन किया गया। बता दें कि गत वर्ष कोरोना महामारी के चलते काॅलेज परिसर में किसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सका था। जिसके चलते नव वर्ष में लोहड़ी के पावन पर्व पर फेयरवेल कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ विरेन्द्र गांधी, कार्यकारी प्रिंसिपल पूनम के आहलूवालिया, हिन्दी विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ आदर्श वर्मा, इतिहास विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ अमिता शर्मा और लैब अटेंडेट नन्हा राम को विदाई दी गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर जनरल सेक्रेटरी एम एस साहनी ने काॅलेज की पूर्व प्रिंसिपल डाॅ वरिन्द्र गांधी को काॅलेज की मेनेजमेंट कमेटी का सदस्य बनने पर बधाई दी। मेनेजमेंट कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर काॅलेज निदेशक डाॅ वरिन्द्र गांधी ने भी कमेटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और आगे भी अपनी जिम्मेदारी को सजगता से निभाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने काॅलेज के सभी स्टाॅफ सदस्यों को लोहड़ी और मकरसक्रांति की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर संगीत विभाग की छात्राओं ने लोहड़ी के मनमोहक गीत गाए और सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुती दी। जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम के अंत में काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ अनु अतरेजा ने सभी को पर्व की बधाई दी। कोरोना जैसी महामारी के निदान के लिए परमात्मा से आह्वान किया। साथ ही सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।