Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

सोनीपत - नौ करोड़ की हेरोईन सहित आरोपियों को किया गिरफतार

सोनीपत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी


City Life Haryana
सोनीपत :
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नौ करोड़ रूपये मूल्य की भारी मात्रा में हेरोईन सहित आरोपियों को किया गिरफतार

सीआईए-1 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोईन सहित आरोपियों को गिरफतार किया गिरफतार। 

आरोपी विकास उर्फ सन्नी पुत्र महीपाल निवासी ईश्वर कालोनी बवाना दिल्ली, अरविन्द पुत्र जगमेन्द्र निवासी सेवली, सुनील पुत्र रामस्वरूप निवासी भगतपुरा व मुकदर उर्फ मॉडल पुत्र रणजीत सिंह निवासी ब्रहम कालोनी शहर सोनीपत के रहने वाले 

चार युवक स्वीफ्ट कार न0 डी0एल0-08 सी00पी0-6223 में भारी मात्रा में अवैध हेरोईन के साथ किए काबू

तलाशी लेने पर इनके कब्जा से भारी मात्रा में अवैध मिली हेरोईन जिसका बाद में वजन करने पर एक किलो 740 ग्राम मिला। 

इस अवैध हेरोईन का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य नौ करोड़ रूपये बताया गया है। 

 

 

  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads