राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन
City Life Haryana | यमुनानगर : डी.ए.वी. गर्ल्स कॉलेज में आज राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया उपस्थित रहे। .इस अवसर पर उनके साथ कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. आभा खेत्रपाल भी उपस्थित रही। जिले में 12 जनवरी से 18 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है, जिसके चलते विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी के चलते आज डी.ए.वी. गर्ल्स कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के 40 विद्यार्थियों ने बढ-चढ कर भाग लिया। इस अवसर पर स्लोग्न राईटींग, ट्री डेकोरेशन, बलून पैन्टींग, कैन्डल एक्टीविटी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अन्त में सिविल सर्जन डॉ. दहिया ने विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।