हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना दौड़ रहे वाहनों पर शिकंजा
City Life Haryana | यमुनानगर : बिलासपुर में उपमंडलाधीश वीरेंद्र सिंह ढुल ने सभी वाहन चालकों को उनके वाहनों पर जल्द हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के निर्देश दिए है। एसडीएम वीरेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि पहले ही सभी अधिकारियों को नम्बर प्लेट से सम्बन्धित निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी जल्द ही एक अभियान चलाकर सड़कों पर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के दौड़ रहे वाहनों पर शिकंजा कसें।
उन्होंने कहा कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए वाहन चालकों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। वाहन चालक एसडीएम कार्यालय बिलासपुर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की फीस जमा करवाकर उसकी रसीद प्राप्त कर सकते है और इस कार्य के लिए अधिकृत कंपनी के माध्यम से एसडीएम कार्यालय बिलासपुर के समीप वाहनों पर नंबर प्लेट लगाई जा रही हैं।
एसडीएम वीरेंद्र सिंह ढुल ने उपमंडल बिलासपुर के सभी वाहन मालिकों से अनुरोध किया है कि वह जल्द ही अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा लें, ऐसा नहीं करने पर जल्द ही बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के दौड़ रहे वाहनों के चालान किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने वाहन चालकों से यह अनुरोध भी किया कि वे धुंध के सीजन में वाहनों पर फोग लाईट का प्रयोग करें और वाहनों के पीछे स्टीकर टेप इत्यादि आवश्य लगवाए ताकि दूसरे वाहन चालक को पर्याप्त दूरी से वाहन नजर आ सके।