नेता जी पर आधारित लघु फिल्म प्रतियोगिता में तनिष्का व नैंसी ने मारी बाजी
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : डीएवी गल्र्स कॉलेज के यूथ क्लब व एनएसएस यूनिट द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आभा खेतरपाल, एनएसएव इंचार्ज डॉ. मोनिका शर्मा, डॉ. नताशा बजाज व यूथ क्लब कनवीनर डोली लांबा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रिंसिपल, स्टाफ सदस्य व छात्राओं ने नेता जी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान नेता जी पर आधारित लघु फिल्म प्रतियोगिता व ऑडियो लेक्चर का आयोजन किया गया। साथ ही छात्राओं को नेता जी के जीवन से प्रेरणा देने के लिए डॉक्यूमेंट्री सांझा की गई।
डॉ. आभा खेतरपाल ने कहा कि देश को आजाद कराने की लड़ाई में नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने अतुलनीय योगदान दिया है, उसे ताउम्र भुलाया नहीं जा सकता। नेता जी चाहते तो आईएएस की नौकरी कर आनंदमयी जीवन व्यतीत कर सकते थे। लेकिन उन्होंने नौकरी से त्यागपत्र देकर खुद को देश सेवा के प्रति समर्पित कर दिया।
डॉली लांबा ने कहा कि नेता जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने हमेशा कर्म का संदेश दिया। युवाओं में देश भक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए उनके द्वारा दिए गए भाषणों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में जनसंचार विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार व प्राध्यापिका सुखजीत कौर ने सहयोग दिया।
इस प्रकार रहा लघु फिल्म प्रतियोगिता का परिणाम
लघु फिल्म प्रतियोगिता में बीए मॉस कम्यूनिकेशन अंतिम वर्ष की तनिष्का व नैंसी की टीम ने पहला तथा बीए मॉस कम्यूनिकेश द्वितीय वर्ष की शिवी राणा, योगिता पाल व पूर्वी चावला की टीम ने दूसरा स्थान अर्जित किया।
.png)

