ईंट भट्टे पर रहने वाली एक जरूरतमंद विधवा को 1 महीने का राशन भेंट किया
जिसमें आटा, चीनी, चाय, साबुन, सरसों का तेल, नमक, मिर्च, दालें, छोले, मूंगफली, बिस्कुट इत्यादि शामिल था। इसके अलावा ईंट भट्टे पर रहने वाले बच्चो को भी नववर्ष के उपलक्ष्य में टाफियां
बांटी गई और उन्हें नववर्ष की बधाई दी गई।
डेरा प्रेमी कवंरभान सिंह इसां व जसवंत इसां ने बताया कि इस परिवार
के मुखिया के निधन होने से परिवार को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिसकी जानकारी डेरा प्रेमियों को हुई तो उन्होंने इस परिवार की मदद करने का बीड़ा
उठाया। जिसके बाद हर महीने परिवर को राशन देने का कार्य डेरा प्रेमियो की ओर से
किया जाता है वहीं परिवार के 2 बच्चों की शिक्षा पूरी करने में भी डेरा प्रेमियो
की ओर से मदद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस माह डेरा सच्चा सौदा की साध संगत सतगुरु शाह सतनाम सिंह का अवतार दिवस 25 जनवरी को बड़ी धूमधाम से मनाती है और इस उपलक्ष में पूरे महीने मानवता भलाई के कार्य संगत की ओर से किए जाते है। मौके पर एवन इसां, संगीता, सोनिया, मोनिका इसां, सचप्रीत, राहुल इत्यादि मौजूद थे।