शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया
गत बुधवार को
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम क्षेत्र में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में शहीद
हुए दीपक कुमार का आज उनके गांव जुड्डी में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि
कर दी गई। उल्लेखनीय है कि 83 आर्म्ड सेना के जवानों और हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने शस्त्र झुका कर शहीद को
सलामी दी।
गौरतलब है कि गांव जुडडी निवासी दीपक कुमार सुपुत्र स्व. श्रीकृष्ण कुमार 23 जून 2005 को 12 आर्म्ड रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। वह वर्तमान समय में कश्मीर में 24 आरआर बटालियन में तैनात थे। पार्थिव शरीर के साथ आए 12 आम्र्ड रेजिमेंट के कैप्टन मयंक सरदालिया ने बताया कि दीपक कुमार एक निर्भिक और बहादुर जवान था। सेना के हर कार्य को करने के लिए हमेशा आतुर रहता था। गत बुधवार को कुलगाम में जब सुरक्षाबलों का दस्ता शम्सीपोरा इलाके में गश्त कर रहा था, तब घात लगाए बैठे आतंकवादियों द्वारा आईईडी से विस्फोट कर दिया गया, जिसमें दीपक कुमार शहीद हो गए, जबकि अन्य तीन जवान घायल हो गए थे।
.png)



