उपायुक्त ने ट्रैक्टर परेड के दृष्टिगत कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए ली बैठक
गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालने की घोषणा की है, जिसमें सोनीपत की ओर से भी किसान शामिल होंगे। इसके दृष्टिगत जिला में शांति तथा कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से उपायुक्त पूनिया ने अपने कैंप कार्यालय में रविवार को अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उपायुक्त ने हर प्रकार की स्थिति की संभावनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन हर संभव स्थिति के लिए तैयार रहे और अपनी पुख्ता तैयारी रखें।
उपायुक्त पूनिया ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे विशेष रूप से बाइक एंबुलेंस की व्यवस्था करें। वाहनों की बड़ी संख्या के चलते जाम की स्थिति बन सकती है। ऐसे में यदि जाम से गुजरकर किसी को चिकित्सा सुविधा देने की जरूरत हुई तो बाइक एंबुलेंस कारगर रहेगी। उन्होंने कार एंबुलेंस की संख्या में भी वृद्धि करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नहरों के प्रमुख स्थानों की सुरक्षा को बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने हाईवे पर निजी व राजकीय चिकित्सा सुविधाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कि अस्थाई तौर पर चिकित्सा सुविधाएं स्थापित करें। इसमें निजी चिकित्सा संस्थानों का भी पूर्ण सहयोग लें। उपायुक्त ने कहा कि किसान आंदोलन के मद्देनजर 25 जनवरी को निजी व राजकीय विद्यालयों तथा कॉलेजों का अवकाश रहेगा।
उपायुक्त ने डायवर्जन प्लान को लेकर भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर परेड के दौरान आम लोगों की सुविधा के लिए बेहतरीन डायवर्जन प्लान तैयार करें। इसकी एडवाईजरी भी जारी करें, ताकि लोगों को पहले से स्थिति की पूर्ण जानकारी मिल सके। उन्होंने राई-कुंडली क्षेत्र में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने रिकवरी वैन की संख्या में भी बढ़ोतरी के साथ पुलिस बाइक का प्रबंध करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त पूनिया ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों के ठहराव की व्यवस्था के भी विशेष निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ड्यूटी मजिस्ट्रेटों का निर्देश दिए कि ट्रैक्टर परेड की घोषणा के दृष्टिगत वे अपने ड्यूटी क्षेत्र में ही मौजूद रहेंगे। उन्होंने अग्निशमन यंत्रों व गाडिय़ों की भी समीक्षा करते हुए वृद्धि के निर्देश दिए। हैलिपेड चिन्हित करने के साथ उन्होंने हरियाणा रोडवेज की बसें आरक्षित रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने धरनास्थल पर पेयजल व सफाई सुविधा को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। किसानों की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच सुविधा को भी जारी रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी बिल्डिंगों के चौकीदार इस दौरान ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि बेहतरीन तालमेल के साथ ड्यूटी करें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मुनीश शर्मा, एसडीएम विजय सिंह, एसडीएम सुरेंद्रपाल, एसडीएम आशीष कुमार, नगराधीश जितेंद्र जोशी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सुभाषचंद्र, डीएसपी अजीत सिंह, सिविल सर्जन डा. जेएस पूनिया, डा. आदर्श शर्मा, एक्सईएन पंकज गौड़, एक्सईएन जगदीश शर्मा आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
.png)


