परिजनो का कहना.. नाले में वह कब गिर गई पता ही नही चला
बुढ़िया चुंगी के
थाना प्रभारी राजपाल का कहना था कि मृतका की मां ने बताया कि गुरुवार रात 9:00
बजे वह किराने का सामान लेने बूडिया चौक दुकान
पर आई थी और उसके साथ उसकी बच्ची सविता भी आ रही थी। लेकिन आते हुए नाले में वह कब
गिर गई पता ही नही चला। वहां से गुजर रहे ऑटो चालक बच्ची को नाले में गिरते हुए
देख लिया।
इसके तुरंत बाद सूचना पुलिस को दी गई और बच्ची को तुरंत ही निकाल लिया गया। उसे जगाधरी के निजी अस्पताल में लाया गया लेकिन पानी अधिक भरने से उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया। जँहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया। और परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
.png)



