नवनियुक्त सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा ने संभाला पद भार
नवनियुक्त सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा ने कहा कि वह इस पद की गरिमा के साथ कार्य करेंगे। मेयर मदन चौहान, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा व अन्य पार्षदों के साथ मिलकर शहर के विकास कार्यों को रफ्तार देंगे। शहरवासियों की परेशानियों व समस्याओं को दूर करना व शहर के विकास में तीव्रता लाना ही उनका मुख्य लक्ष्य होगा।
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि निगम की टीम आज पूरी हो गई
है। मेयर मदन चौहान पूरी टीम के साथ मिलकर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाएंगे। निगम
हाउस पूरा होने पर विकास कार्यों में तेजी आएगी। उन्हें विश्वास है कि मेयर व
सीनियर डिप्टी की टीम टविन सिटी का विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे।
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि मेयर के साथ मिलकर सीनियर डिप्टी मेयर व
डिप्टी मेयर शहर के विकास के लिए बेहतर योजनाएं बनाकर काम करेंगे। पक्ष व विपक्ष
के पार्षदों को साथ लेकर हर वार्ड की हर कॉलोनी में विकास कार्य किए जाएंगे।
मेयर मदन चौहान ने कहा कि ट्विनसिटी के विकास पर करोड़ों रुपये
खर्च किए जा रहे है। बहुत से विकास कार्य किए जा चुके है और बहुत से काम अभी किए
जाने है। नगर निगम हाउस को सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर मिलने के बाद शहर के
विकास में और तीव्रता आएगी। निष्पक्ष होकर निगम के हर वार्ड में कार्य किए जाएंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि नगर निगम के तीनों शीर्ष पदों पर भाजपा का
परचम फहरा गया है। भाजपा अपनी नीति सबका साथ, सबका विकास के तहत बिना भेदभाव के शहर को विकास
करेंगी।
-
चार जनवरी को सर्वसम्मति से चुने गए थे
प्रवीण शर्मा सीनियर डिप्टी मेयर.
बतां दे कि दिसंबर 2018 में नगर निगम के चुनाव हुए थे। इसमें मेयर पद पर
भाजपा के मदन चौहान ने भारी मतों से जीत हासिल की थी। सात जनवरी 2019 को मेयर मदन चौहान व
22 पार्षदों ने गोपनियता की शपथ ली थी। लगभग दो साल बाद बीती 4 जनवरी को सर्वसम्मति
से वार्ड नंबर दो से पार्षद प्रवीण शर्मा उर्फ पिन्नी को सीनियर डिप्टी मेयर व
वार्ड नंबर 14 से पार्षद रानी कालड़ा का डिप्टी मेयर चुना गया था।
मौके पर नवनियुक्त डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, निश्चिल चौधरी, पार्षद संजय राणा, पार्षद संजीव कुमार, मंडल अध्यच विपुल
गर्ग, पंकज मंगला, प्रियंक शर्मा, ललित गुप्ता, सीमा गुलाटी, अशोक मेहंदीरत्ता, राहुल, मनोज अग्रवाल, मीडिया प्रभारी कपिल
मनीष गर्ग आदि मौजूद रहे।